Aaj Samaj (आज समाज),Rajeev Ranjan Principal Secretary, Labor Department,पानीपत : श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियो को मजदूरों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता पूर्वक काम करने के निर्देश दिए और कहा कि मजदूरों को विशेषत सिलिकोसिस के प्रति जागरूक किया जाए व जिन्हे सिलिकोसिस की बीमारी है, उनको हरियाणा सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के तहत जो सुविधाए मिलती हैं व उन तक पहुंचाई जाए। प्रधान सचिव राजीव रंजन ने बताया की सिलिकोसिस पीडि़त को इस नीति के तहत सरकार द्वारा 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, उसके बच्चों की पढ़ाई के लिए 5 से 12 हजार तक सहायता व उसकी लड़की की शादी पर 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के अलावा पुनर्वास व पारिवारिक पेंशन इत्यादि सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा इस हरियाणा सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के बारे में जागरूक करें व पीडि़तो तक इसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। श्रम विभाग के सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य डॉ हरेंद्र मान ने बताया कि यह एक फेफड़ों की बीमारी है जो की स्टोन क्रशर, भट्ठा मजदूर , निर्माण मजदूर , मार्बल कटर, लोहा व इस्पात की ढलाई के मजदूरों में पाई जाती है। इस बीमारी के लक्षण सांस फूलना, थकावट होना, भूख नहीं लगा, वजन कम होना, छाती में दर्द, सूखी खांसी इत्यादि है। इसी के दृष्टिगत हर वीरवार को इस बीमारी के प्रति जागरूकता व जांच शिविर जिला सचिवालय की छठी मंजिल पानीपत में लगाया जाएगा।