PCC Academy Panipat : डिग्री के साथ टैलेंट का होना आवश्यक : राजीव परुथी 

0
197
PCC Academy Panipat
  • सकारात्मक ऊर्जा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में काफी एवं मनीषा प्रथम
Aaj Samaj (आज समाज),PCC Academy Panipat, पानीपत : पीसीसी एकेडमी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य था डिग्री के साथ टैलेंट का होना आवश्यक है एवं मंच का डर समाप्त होना, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर बच्चों ने यह साबित कर दिखाया कि डिग्री के साथ टैलेंट का होना आवश्यक है। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा आज पीसीसी एकेडमी में छोटे बच्चों के साथ-साथ ज्यादातर संख्या में बच्चे ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट हैं, जिसमें उनके पास डिग्री तो है, परंतु उस डिग्री से उनको नौकरी नहीं मिल पा रही। जब वह इंटरव्यू देने जाते हैं अंग्रेजी भाषा की कमी के कारण या आत्मविश्वास की भावना की कमी के कारण वह कॉन्फिडेंस के साथ नहीं बोल पाते। जिससे उनको नौकरी मिलना मुश्किल हो जाता है। आज पीसीसी एकेडमी में यह सभी महिलाएं जो पढ़ी-लिखी हैं, वह अंग्रेजी भाषा को सीख कर अपना मुकाम हासिल कर रही है। इसी दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें काफी एवं मनीषा प्रथम स्थान पर रही। इन दोनों ने बड़े अच्छे ढंग से पूरी क्लास में सकारात्मक ऊर्जा पर अपने विचार प्रकट किए। जिसमें द्वितीय स्थान पर अंजू एवं तृतीय स्थान पर आशा रही। मौके पर सिमरन, पलक, काजल, रितु, रवि, अंकुश, केशव आदि उपस्थित रहे।
Connect With Us: Twitter Facebook