लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने शुक्रवार को पेश केन्द्रीय बजट को पूरी तरह निराशाजनक एवं लक्ष्यविहीन बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत पहले बजट में सपने तो बड़े…बड़े दिखाये गये परन्तु उसे हकीकत में बदलने की कोई कार्ययोजना नहीं है। राजबब्बर ने जारी एक बयान में कहा कि देश का सबसे बड़ा वर्ग युवा है जिसे रोजगार की दरकार है। रोजगार कैसे मिलेगा इसके लिए सरकार ने बजट में न तो सरकारी क्षेत्र में और न ही गैर सरकारी संगठित अथवा असंगठित क्षेत्र में ही कोई कार्ययोजना पेश की। इसके विपरीत विदेश में रोजगार पाने के लिए प्रशिक्षण देने की बात की गयी है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार देश का दूसरा सबसे बड़ा वर्ग किसान है जिसके बारे में शून्य लागत पर खेती के लक्ष्य की बात की गयी है लेकिन शून्य लागत के लिए कोई कदम नहीं उठाये गये। उल्टे बजट प्राविधान उर्वरक, बीज, कीटनाशक, कृषि उपकरण, डीजल आदि के दामों में कमी के बजाय वृद्धि की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग जिसमें छोटे और मझोले करदाता, कर्मचारी शामिल हैं और जो कर में छूट की अपेक्षा कर रहे थे लेकिन उन्हें भी सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति की बात तो की लेकिन समुचित बजट का निर्धारण नहीं किया।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Rajbhabar described the central budget as disappointing: राजबब्बर ने केंद्रीय बजट को...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.