Rajat Sharma resigns as DDCA President: रजत शर्मा ने डीडीसीए के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0
207

एजेंसी,नई दिल्ली। दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे का कारण रजत शर्मा ने संस्था में चल रही खींचतान और दबावों को बताया। शर्मा का लगभग 20 महीने का कार्यकाल उतार-चढ़ाव से भरा रहा। शर्मा और महासचिव विनोद तिहाड़ा के मतभेद सार्वजनिक तौर भी सामने आ चुके थे। बता दें कि विनोद तिहाड़ा को संगठन में ज्यादा लोगों का समर्थन प्राप्त है। रजत शर्मा के त्यागपत्र के कुछ घंटों बाद ही सीईओ रवि चोपड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के दो सदस्यों सुनील वाल्सन और यशपाल शर्मा ने भी अपना पद छोड़ दिया। रजत शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि यहां निहित स्वार्थ हमेशा क्रिकेट के हितों के खिलाफ सक्रिय रहे हैं।’ ‘ऐसा लगता है कि डीडीसीए में निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है जिनसे कि मैं किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करूंगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अतुल वासन की अगुवाई वाली चयनसमिति और कोच केपी भास्कर रणजी ट्रॉफी टीम के लिए बने रहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ”मुझे अपने प्रयास में कई तरह की बाधाओं, विरोध और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, बस मुझे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकना था।” शर्मा ने कहा, ”इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है और डीडीसीए अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से अपना त्यागपत्र शीर्ष परिषद को सौंप दिया है।