Rajasthan’s Chambal river capsized with 30 people, eleven dead: राजस्थान की चंबल नदी में 40 लोगों से भरी नाव पलटी, 11 लोगों की मौत

0
450

जयपुर। राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ। एक नाव से नदी पार कर रहे कुछ लोगों की नाव पलटने के कारण मौत हो गई। यह नाव कमलेश्वर धाम जा रही थी और चंबल नदी पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। । नाव पर सवार तीस से ज्यादा लोग डूब गए हालांकि 24 लोगों को तुरंत सुरक्षित निकाल लिया गया और हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। मौके पर उच्चअधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया। रेस्क्यूआपरेशन जारी हैऔर शवों को निकालने का काम किया जा रहा है। हादसेपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दु:ख जताया है। वहीं लोकसभा सचिवालय कोटा जिला कार्यालय से घटना की जानकारी ले रहा है। इटावा शहर से जुड़े हुए खातोली क्षेत्र के पास एक नाव चंबल नदी में डूब गई, यह घटना तब घटी जब लोग नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे। नदी पार करते वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे । इसी नाव पर 14 बाइक भी सवार की गई थी। जानकारी मिलने के बाद आस पास मौजूद लोग ग्रामीणों को बचाने के लिए नदी पर पहुंचे। जानकारी अनुसार, यह हादसा गोठला कला के पास कमलेश्वर धाम जाते हुए हुआ। आपको बता दें कि इस दौरान कई लोगों को बचा लिया गया है और घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँच गए हैं।