सांस्कृतिक संध्या में दी शानदार प्रस्तुति प्रस्तुति
Surajkund Mela (आज समाज) फरीदाबाद: 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला में सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान अपनी प्रस्तुतियों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मामे खान ने इस मौके पर राजस्थान के गीतों से लोगों का जमकर मनोरंजन किया। राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान का यह शो गेट नंबर 4 के पास बनी नई चौपाल पर हुआ। 2 घंटे के इस लाइव शो में राजस्थान के लोक गीतों सहित उन्होंने कई बॉलीवुड गाने भी गाए। मामे खान राजस्थान के एक भारतीय पार्श्व और लोक गायक हैं।

मामे खान 2022 में कान फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर चलने वाले और कान में भारतीय मंडप में प्रदर्शन करने वाले पहले लोक कलाकार थे। वहीं आज 9 फरवरी को सूरजकुंड मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोगों को मनोरंजन की भरपूर डोज मिलने वाली है। सांस्कृतिक संध्या मे एक तरफ भारतीय कवि डॉ. इरशाद कामिल अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे, तो दूसरी तरफ हरियाणवी लोक कलाकार महावीर गुड्डू भी हरियाणा के जलवा मंच पर बिखेरेंगे।

बॉलीवुड में भी मचा चुके धूम

बता दें कि जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं। उनके गाए कई गीतों ने फिल्मी पर्दों पर धूम मचाई है, जिसमें ऋतिक रोशन पर फिल्माया फिल्म लक बाय चांस का गीत बावो रे बावो खासा लोकप्रिय हुआ था। इस गीत ने जैसलमेर के मामे खान को बॉलीवुड में भी जगह दी। इसके अलावा कोक स्टूडियो में उनके गाए गए ‘चौधरी’ गीत ने उन्हें सात समंदर पार तक पहचान दिलवाई है।

ये भी पढ़ें : PM Modi on Delhi Victory : दिल्ली में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास : पीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Analysis : आप के सामने अब संगठन बचाने की चुनौती