Rajasthan Weather: प्रदेश के कई जिलों में कल से भारी बारिश का अनुमान

0
38
Rajasthan Weather प्रदेश के कई जिलों में कल से भारी बारिश का अनुमान
Rajasthan Weather : प्रदेश के कई जिलों में कल से भारी बारिश का अनुमान

Rajasthan 21 August Weather, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के ज्यादातर जिलों में 22 अगस्त से भारी बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों का कहना है कि मानसून की रफ्तार का असर इस बार पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा देखने को मिल सकता है, क्योंकि जब मानसून ने राजस्थान में दस्तक दी थी तो इन इलाकों में खास असर नहीं दिखा था।

पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना नहीं

आईएमडी के अनुसार आज भरतपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभागों में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर आज बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है, केवल कुछ जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट

आईएमडी के अनुसार 23 से 26 अगस्त के बीच उदयपुर व कोटा संभाग में फिर भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने के आसार हैं। 24 और 25 अगस्त के दौरान कोटा, अजमेर व उदयपुर, संभाग में कहीं-कहीं बादल गर्जना के साथ भारी वर्षा हो सकती है। आज बंूदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सवाई माधोपुर में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।