Rajasthan Weather: जयपुर में भारी बारिश, दौसा में सर्वाधिक 222 एमएम

0
40
Rajasthan Weather जयपुर में भारी बारिश, दौसा में सर्वाधिक 222 एमएम
Rajasthan Weather : जयपुर में भारी बारिश, दौसा में सर्वाधिक 222 एमएम

Rain Alert In Jaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी आज तेज बारिश हो रही है। सुबह शुरू हुई बारिश अब तक जारी है। जयपुर ग्रामीण में आने वाले तुंगा इलाके में अब तक करीब 187 एमएम बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 222 एमएम बारिश दौसा में दर्ज की गई है। बांध भी लबालब हो गए हैं।

अगले 3 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर के शहरी इलाके में पिछले कल सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी था। गुरुवार रात को बारिश बंद हुई थी लेकिन आज सुबह फिर हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बाद दोहपर होते-होते तेज बारिश शुरू हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अजमेर, डीडवाना और कुचामन में भी अगले तीन घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पानी बढ़ने के कारण खोले बांधों के गेट

राज्य के बीसलपुर में 311.90 मीटर का स्तर पार हो चुका है तथा करीब 10 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से इस डैम में पानी की आवक वर्तमान में भी जारी है। इसके चलते कालीसिंध तथा पांचना बांध के गेट गुरुवार को ही खोल दिए गए थे।