Rajasthan Udaipur News: चाकू मारकर साथी छात्र को गंभीर रूप से जख्मी करने वाले आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर

0
79
Rajasthan Udaipur News चाकू मारकर साथी छात्र को गंभीर रूप से जख्मी करने वाले आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर
Rajasthan Udaipur News : चाकू मारकर साथी छात्र को गंभीर रूप से जख्मी करने वाले आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर

Tension Erupt In Udaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में पिछले कल एक छात्र ने चाकू मारकर अपने साथी छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके विरोध में शहर में जहां जमकर प्रदर्शन हुआ है वहीं प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। उसके घर पर बुलडोजर चलाने का फैसला किया गया है जिसको लेकर परिजनों को नोटिस दे दिया गया है। दूसरी तरफ वारदात को लेकर आज भी विरोध प्रदर्शन जारी है।

दोषी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : जोगाराम

राज्य की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मामले को लेकर कहा है कि जो भी इस मामले के दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वारदात की कड़ी निंदा करते हुए आपसी सौहार्द्र और भाईचारा बिगड़ने को लेकर चिंता व्यक्त की है। जोगाराम ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से मामले के आरोपियों को पकड़ा है।

लोगों से सौहार्द्र की अपील

कैबिनेट मंत्री ने दोनों ही समाज के लोगों से सौहार्द्र कायम करने की अपील की है। उन्होंने कहा, अब वहां स्थिति सामान्य है और प्रशासन मुस्तैदी से मौके पर डटा है। प्रशासन की ओर से तुरंत प्रभाव से हालात संभालने के कारण ही वहां आज मार्केट खुले हैं।

उदयपुर बार एसोसिएशन ने भी किया प्रदर्शन

उदयपुर बार एसोसिएशन ने वारदात के विरोध में आज कोर्ट चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने इस दौरान मानव श्रंखला बनाई। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए पूरे शहर में पुलिस तैनात की गई है। बड़े ेअधिकारी भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। एहतियातन स्कूल व इंटरनेट बंद रखे गए हैं।

यह है मामला

दरअसल उदयपुर में दसवीं के दो छात्रों के बीच बीते कल लड़ाई हो गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों हमलावर और पीड़ित छात्र के बीच दो-तीन दिन से आपसी कहासुनी चल रही थी। शुक्रवार को उनमें से एक छात्र ने रंजिशवश दूसरे छात्र पर सुबह चाकू से हमला कर दिया। दोपहर में अफवाह के चलते शहर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हो गई थी।