Rajasthan Tension: उदयपुर में फिर तनाव, मुखर्जी चौक पर आमने-सामने आए दो समुदाय

0
120
Rajasthan Tension उदयपुर में फिर तनाव, मुखर्जी चौक पर आमने-सामने आए दो समुदाय
Rajasthan Tension : उदयपुर में फिर तनाव, मुखर्जी चौक पर आमने-सामने आए दो समुदाय

Tension Again In Udaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में कुछ देर की शांति के बाद आज सुबह फिर तनाव बढ़ गया। शहर के मुखर्जी चौक पर दो समुदायों में बहस हो रही थी और बात बढ़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करवाया।

  • जबरन दुकानें बंद करवाई 

भारी पुलिस बल तैनात

लोगों को समझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एहतियातन वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के समझाने के बाद मौके पर फिलहाल शांति बनी हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वह लोगों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए है।

ताजा तनाव की यह रही वजह

गौरतलब है कि हाल ही में एक छात्र को उसके साथी छात्र ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित अस्पताल में भर्ती है। रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह उस छात्र की मां उससे मिलने अस्पताल गई थी, मगर उसे बेटे से नहीं मिलने दिया गया। इससे वह नाराज हो गई और घर आने के बाद मुखर्जी चौक पर जाकर धरने पर बैठ गई। उसके बाद घायल छात्र के आस पड़ोस की दर्जनों महिलाएं भी उसकी मां के समर्थन में आ गईं और वे भी वहां धरने पर बैठ गईं।

ज्यादातर दुकानें समुदाय विशेष की

मुखर्जी चौक पर सब्जी मंडी है और भीड़ ने सब्जियों की दुकानों को जबरन बंद करवा दिया। दरअसल, मंडी में ज्यादातर दुकानें समुदाय विशेष की हैं जिस कारण दुकानें बंद कराते हुए वे लोग भी गुस्सा हो गए। उनके लोगों की भीड़ भी वहां जुटना शुरू हो गई और देखते ही देखते पीड़ित पक्ष और समुदाय विशेष के लोग आमने-सामने आ गए। उनमें बहसबाजी से तनाव का माहौल हो गया। इस पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।