Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Sikar News, जयपुर: राजस्थान के सीकर में संक्रमित ब्लड चढ़ाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। घटना नीमकाथान अंतर्गत कपिल अस्पताल में रविवार रात की है। यहां नीमकाथाना के सीता ब्लड बैंक से लिया गया ब्लड बिहारीपुर गांव निवासी गर्भवती मैना देवी को चढ़ाया गया था।
खून चढ़ाते ही उसे उल्टियां और दस्त होने लगे
खून चढ़ाते ही उसे उल्टियां और दस्त होने लगे। इसके थोड़ी देर बाद उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। गंभीर हालत को देखते हुए महिला को जयपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मैना देवी के अलावा दो अन्य प्रसूताओं की भी इस ब्लड बैंक से लाया गया खून चढ़ाने के बाद तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें भी जयपुर रेफर किया गया है। पहले माना जा रहा था कि गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से मौत हुई है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि ब्लड ग्रुप सही था, लेकिन वह संक्रमित था।
सीता ब्लड सेंटर का रिकॉर्ड जब्त, संक्रमित था खून
महिला की मौत होने की खबर के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रविवार रात को ही सीता ब्लड बैंक पहुंचे और प्राथमिक स्तर पर पूरे मामले की जांच की। इसके बाद मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई। कमेटी ने ब्लड सेंटर का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। टीम की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ब्लड बैंक से आया ब्लड ही संक्रमित था। यह भी सामने आया था कि ब्लड को घटिया क्वालिटी के बैग में रखा गया था। साथ ही बैग में रक्त को पतला रखने के लिए सीपीडी केमिकल का इस्तेमाल करने में भी लापरवाही बरती गई।
सीता ब्लड सेंटर से जारी खून की यूनिट्स चढ़ाने पर रोक लगाई
सीता ब्लड सेंटर से बीते 15 दिन से संक्रमित ब्लड की सप्लाई की जा रही थी। यहां जारी की गई ब्लड यूनिट और किन मरीजों को चढ़ाया गई, इसका रिकॉर्ड जुटाया गया है। साथ ही जिन मरीजों को इस ब्लड बैंक से खून की जो यूनिट जारी की गई थी उन्हें ब्लड चढ़ाने से फिलहाल रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
- PoK Protests Update: पीओके में हिंसक प्रदर्शनों के बाद झुकी सरकार, 23 अरब रुपए का बजट मंजूर किया
- Mumbai Ghatkopar News: मुंबई में आंधी-तूफान के दौरान अवैध होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत, 74 जख्मी
- India-Iran Chabahar Port: भारत के कंट्रोल में आया ईरान का चाबहार बंदरगाह, अमेरिका नाराज, दी प्रतिबंधों की चेतावनी