एक महिला की हालत गंभीर, दिल्ली किया रेफर
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नंूह में आज एक राजस्थान रोडवेज की बस ने आॅटो को टक्कर मार दी। हादसे में आॅटो ड्राइवर व आॅटो में सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पोस्टमार्टम नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा। पुलिस मामले की मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक और घायल महिला के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं।

बस में सवार सवारियों में मची चीख पुकार

वहीं राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर लगने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला की पहचान कमलेश करीब (52) के नाम से हुई, जो नगीना की रहने वाली थी। वहीं अभी आॅटो ड्राइवर की पहचान नहीं हुई है। घायल महिला भी मृतक महिला की परिचित है। जिसकी पहचान सविता (42) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मई के अंत में हो सकता है सीईटी एग्जाम

ये भी पढ़ें : 1 मई तक गेहूं के नुकसान दावा पेश कर सकते है हरियाणा के किसान