Rajasthan Road Accident: जयपुर में कार-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, दो छात्रों सहित 3 की मौत

0
117
Bike rider dies in collision between car and bike

Accident In Jaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कार तथा ट्रक की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो छात्र तथा एक ड्राइवर शामिल हैं। हादसा कल रात शहर के रामनगरिया थानांतर्गत प्रताप नगर एनआरआई सर्किल पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार प्रताप नगर से होते हुए जवाहर सर्किल की ओर जा रही थी। वहीं एनआरआई सर्किल पर सब्जियों से भरे ट्रक को उसका ड्राइवर मोड़ रहा था। इतने में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई।

दो मृतक छात्र 19 साल के

थाने के डीओ रमेश कुमार के अनुसार हादसे की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची, उस समय वहां पर कार में अमीष निवासी मानसरोवर और वेदांत मिले। 19 वर्षीय ये दोनों युवक गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें तुरंत पास ही स्थित महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में एक छात्र विदेश में पढ़ रहा था

डीओ रमेश कुमार के अनुसार वेदांत विदेश में पढ़ रहा था और वह छुट्टियों में जयपुर आया था। वहीं अमिष जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में बीबीए का स्टूडेंट था। दोनों के परिवार वालों को रात में ही सूचना दे दी गई थी। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि कार में ड्राइवर का शव बुरी तरह फंसा हुआ था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला गया। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।