Rajasthan Road Accident: भरतपुर जिले में हादसा, 11 लोगों की मौत, 20 घायल

0
204
Rajasthan Road Accident
राजस्थान के भरतपुर जिले में हादसा, 11 लोगों की मौत, 20 घायल

Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Road Accident, जयपुर: राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए हैं। भरतपुर जिले में आज अलसुबह ट्रक ने बस को टक्कर मारी। मृतकों में पांच पुरुष और छह महिलाएं हैं। बस गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। सभी हताहत भावनगर के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।

  • सभी हताहत गुजरात के भावनगर निवासी

सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत : एसपी

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया है कि हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ और सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे के हन्तरा पुल पर बस में खराबी आ गई थी। ड्राइवर बस को ठीक करने का प्रयास कर रहा था कि इसी बीच बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद : सीएम

सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेक की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। हादसे के बाद से पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और घायलों को अस्पताल ले पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा, मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें।”

मृतकों में ये लोग

पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक हादसे में मारे लोगों में भरत, लालजी, उनकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन अंतू, नंदराम, लल्लू और अरविंद की पत्नी मधुबेन हैं। वे गुजरात के भावनगर के दिहोर के रहने वाले थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर लखनपुर, नदबई, हलैना, वैर थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook