Rajasthan Rajsamand News: राजस्थान में सामुदायिक भवन की छत गिरने 4 लोगों की मौत

0
67
Rajasthan Rajsamand News राजस्थान में सामुदायिक भवन की छत गिरने 4 लोगों की मौत
Rajasthan Rajsamand News : राजस्थान में सामुदायिक भवन की छत गिरने 4 लोगों की मौत

Community Building Collapse In Rajsamand, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के राजसमंद में सामुदायिक भवन की छत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। सूत्रोें के अनुसार चिकलवास में मेघवाल समाज के सामुदायिक भवन की छत की आरसीसी का काम हाल ही में पूरा हुआ था और तीन दिन से आरसीसी के नीचे से सपोर्ट हटाए जा रहे थे।

2 लोगों की मौके पर ही मौत

सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर रात मेघवाल समाज के लोग रात के समय भवन के नीचे ‘राम रसोड़े’ की तैयारी के मद्देनजर साफ-सफाई कर रहे थे कि अचानक छत गिर गई और वे लोग नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनने के बाद गांव के और लोग भी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से दबे लोगों को बाहर निकाला। 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कलेक्टर डा भंवर लाल सहित एसपी मनीष त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया।

मृतकों में ये शामिल

घटना में एक ही गांव के चार लोगों की मौत के बाद मातम छा गया। मृतकों में मेघवाल बस्ती निवासी भगवती लाल (35),  शांति लाल (40), कालू लाल (41) और भवर लाल (52) शामिल। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एलएनटी मशीन से घटना स्थल से करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया।

ग्रामीणों ने 24 जून को की थी शिकायत

चिकलवास के ग्रामीणों ने 24 जून को उपखण्ड अधिकारी को शिकायत थी, जिसमें बताया कि चिकलवास की चारनोट भूमि आराजी न. 504, 505 है। यह चारनोट भूमि गांव के मवेशियों में चरने के लिए है। गांव के वार्ड पंच हीरालाल सालवी, भोली राम सालवी व सायों खेड़ा सरपंच द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मंदिर बना रहे है। शिकायत के बाद तहसीलदार को जांच रिपोर्ट के भेजा, जिसके बाद पटवारी ने मौके की जांच कर निर्माण रुकवाया था। जिसके बाद फिर वापस काम शुरू हो गया।