Rajasthan: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर अचरोल के पास फिल्मसिटी बनाने की तैयारी

0
378
Rajasthan जयपुर-दिल्ली हाईवे पर अचरोल के पास फिल्मसिटी बनाने की तैयारी
Rajasthan : जयपुर-दिल्ली हाईवे पर अचरोल के पास फिल्मसिटी बनाने की तैयारी

Film City In Jaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर फिल्मसिटी बनाने की तैयारी आरंभ हो गई है। फिल्म प्रोड्यूसर केसी बोकाड़िया जयपुर-दिल्ली हाईवे पर अचरोल के पास 100 एकड़ जमीन में यह इंटरनेशनल फिल्मसिटी डेवेलप करेंगे। इसके निर्माण पर लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

  • 500 करोड़ रुपए लागत

प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को केसी बोकाड़िया ने प्रोजेक्ट के बारे में सारा विवरण दे दिया है। इसके बाद प्रोजेक्ट को मंजूरी भी मिल गई है। बता दें कि केसी बोकाड़िया उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी परियोजना के लिए भी शीर्ष दावेदार थे और हाल ही में बोली विजेता बोनी कपूर द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष करने के बाद यूपी की योगी सरकार ने उनसे फिर से संपर्क किया है।

50 फिल्में बनाने बना चुके हैं बोकाडिया

अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान, शत्रुघ्न सिन्हा, सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, राजकुमार, धर्मेंद्र, और सनी देओल जैसे दिग्गज सितारों के साथ फिल्में बना चुके दिग्गज निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया को सबसे तेज 50 फिल्में बनाने का तमगा हासिल है। ‘आज का अर्जुन’, ‘प्यार झुकता नहीं’ और ‘तेरी मेहरबानियां’ उनकी बनाई ब्लाकबस्टर फिल्में रही हैं।