Rajasthan political crisis: Governor is not calling assembly session due to upward pressure- Ashok Gehlot: राजस्थान राजनीतिक संकट: ऊपरी दबाव की वजह से विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे राज्यपाल- अशोक गहलोत

0
288

नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो रही है। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं। उन्होंने मीडिया के सामने राज्यपाल पर आरोप लगाए हैं कि वह ऊपर से दबाव की वजह से विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत बहुमत होने का दावा कर रहेहैं और अपने विधायकों के साथ राजभवन जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम राजभवन जाकर राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की अपील करेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि यदि राजस्थान की जनता राजभवन घेर लेती है तो हमारी जिम्मेदारी नहीं। सीएम राजस्थान ने कहा कि ”हमने माननीय राज्यपाल महोदय को कल पत्र भेजकर अपील की कि हम विधानसभा का सत्र बुलाएं और कोरोना सहित सभी मुद्दों पर चर्चा करें। हमें उम्मीद थी की वह रात में ही आदेश जारी कर देंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है। हमें लगता है कि ऊपर से दबाव की वजह से वह विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए निर्देश नहीं दे रहे हैं। हमें इस बात का दुख है।” राजस्थान की जनता देख रही है कि क्या हो रहा है। दुख है कि गर्वनर साहब की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है।