Rajasthan Police: गांजा रखने के आरोप में आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह गिरफ्तार

0
55
Rajasthan Police
Rajasthan Police: गांजा रखने के आरोप में आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह गिरफ्तार

IIT Baba arrested In Rajasthan, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान पुलिस ने आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को ‘गांजा’ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र गोदारा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा अभय सिंह एक होटल में ठहरे हुए हैं और शायद आत्महत्या करने की सोच रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर बाबा ने ‘गांजा’ पीने और अपने पास रखने की बात स्वीकार की। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Maha Kumbh : नहीं संभल रही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़

एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है गांजा रखना

एसएचओ गोदारा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा, जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उन्होंने कहा, मैं गांजा पीता हूं और मेरे पास अभी भी गांजा है। एसएचओ ने बताया कि गांजा रखना एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है। इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कम मात्रा होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया।

अनुयायियों ने दी थी बाबा के सुसाइड करने की सूचना

पुलिस के अनुसार अभय सिंह के अनुयायियों ने पुलिस को सूचना दी कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है। एसएचओ ने कहा, जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। आईआईटी बाबा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि आज उनका जन्मदिन है और वह बस खुश रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, अभी मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं।

महाकुंभ में आईआईटी बाबा के रूप में हुए प्रसिद्ध

हाल ही में संपन्न महाकुंभ में अभय सिंह आईआईटी बाबा के रूप में प्रसिद्ध हुए। अभय सिंह ने दावा किया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। बाबा ने महाकुंभ के दौरान मीडिया से कहा, मैं हरियाणा के झज्जर में पैदा हुआ था। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा वहीं की, फिर मैंने जेई की तैयारी शुरू की। उसके बाद मैं एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी मुंबई गया।

ये भी पढ़ें : PM Modi ने बागेश्वर धाम में रखी कैंसर अस्पताल की आधारशिला, धर्म का मजाक उड़ाने वालों पर बोला हमला