Rajasthan News: राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य जिले बांसवाड़ा के नलदा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक ही परिवार के तीन पीढ़ियों के तीन लोगों की जहरीली चाय पीने से मौत हो गई। मृतकों में 60 वर्षीय वृद्धा दरिया, उनकी बहू चंदा और 10 वर्षीय पोता अक्षय शामिल हैं।

परिवार के छह सदस्यों ने पी थी चाय

नलदा गांव के आंबापुरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर परिवार के छह सदस्यों ने चाय पी थी। इसके बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगे। देखते ही देखते सभी बेहोश हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में सभी को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।

हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। बांसवाड़ा में इलाज के दौरान 60 वर्षीय वृद्धा दरिया की मौत हो गई। सोमवार सुबह: उदयपुर में बहू चंदा और पोता अक्षय ने दम तोड़ दिया।

अन्य तीन की हालत स्थिर

चाय पीने से प्रभावित परिवार के बाकी तीन सदस्यों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। इनमें से एक का इलाज उदयपुर में और दो का इलाज बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है।

मौत के कारणों की जांच जारी

प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि चाय बनाते समय चाय पत्ती की जगह गलती से जहरीली दवा डाल दी गई। यह दवा कपास में इस्तेमाल होने वाली हो सकती है, जो चाय पत्ती के समान दिखती है। हालांकि, मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा।

गांव में शोक का माहौल

इस घटना से नलदा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस का बयान:

आंबापुरा थाना पुलिस ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।