Rajasthan News: जयपुर में प्रसाद वितरण के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 10 घायल

0
31
Rajasthan News: जयपुर में प्रसाद वितरण के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 10 घायल
Rajasthan News: जयपुर में प्रसाद वितरण के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 10 घायल

Rajasthan Crime News, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जागरण में प्रसाद वितरण के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं को चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें 10 कार्यकर्ता घायल हो गए। वारदात जयपुर के करणी विहार थानांतर्गत गुरुवार रात को हुई है।

मंदिर में चल रहा था जागरण 

जानकारी के अनुसार शरद पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में जागरण चल रहा था। कल रात करीब 10 बजे हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही थी और इस बीच जब प्रसाद बांटा जा रहा था, उसी दौरान सामने ही रहने वाले दो लोगों ने कार्यक्रम पर आपत्ति जताई। इसके बाद आपस में कहासुनी हो गई और फिर उन दो लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों के पास तेज धारदार हथियार थे।

सुचना के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू किया

पुलिस के अनुसार सभी घायलों को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल करवाया गया है। वारदात की सूचना पर डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। वारदात से नाराज इलाके के लोगों ने दिल्ली-अजमेर हाईवे पर जाम लगा दिया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रात को लगभग डेढ़ बजे जाम खुलवाया। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उन्होंने थाने का भी घेराव किया। थाने के बाहर रात में लगभग दो बजे तक भीड़ जुटी रही। पुलिस अफसरों व जनप्रतिनिधियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। आज सुबह से  मौके पर शांति है और मामले की जांच की जा रही है।

जानबूझकर बिगाड़ी गई स्थिति 

जागरण में शामिल लोगों ने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्वक चल रहा। जानबूझकर स्थिति बिगाड़ी गई। रात को ही इलाके में एक्ट्रा पुलिस लगा दी गई। आज इलाके में शांति है। पुलिस ने हमलावर नसीब चौधरी व उसके बेटे को कस्टडी में लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : World News: इजराइल पर हमले का ताना-बाना बुनने वाला हमास चीफ सिनवार ढेर