Rajasthan News: बूंदी जिले में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, कुछ गंभीर

0
152
Rajasthan News: बूंदी जिले में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, कुछ गंभीर
Rajasthan News: बूंदी जिले में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, कुछ गंभीर

Road Accident In Bundi, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। आज अलसुबह हिंडोली थानांतर्गत जयपुर नेशनल हाईवे पर हिंडोली के पास यह हादसा हुआ। यहां एक इको कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

कार के परखच्चे उड़े

पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद एएसपी उमा शर्मा सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और और गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को भी कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।

तीन घायल व्यक्ति मध्यप्रदेश के रहने वाले

पुलिस के मुताबिक दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे के आसपास हुई। जिनकी मौत हुई है उनकी शिनाख्त की जा रही है, जबकि जो तीन लोग घायल हुए हैं, वो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। हाईवे पर और टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की जांच की जा रही है।

खाटू श्याम मंदिर में जा रहे थे हताहत

बूंदी एएसपी उमा शर्मा ने बताया कि हादसा हिंडोली के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर हमने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के देवास निवासी सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहत ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  UP News: मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरा, 7 लोगों की मौत, कई के मलबे में दबे होने की आशंका