Massive Fire In Jaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्रियों में आज सुबह भीषण आग लग गई। हादसे की सूचना के बाद एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें : PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने की संविधान पर बात, देशवासियों को दी नए साल की बधाई
सहायक अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उन्हें अलसुबह करीब 5:40 पर विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद हमने दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें : South Korea Plane Crash Updates: 85 पहुंची मृतक संख्या, सभी के मरने की आशंका
ये भी पढ़ें : MP Borewell News: गुना जिले में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय सुमित की मौत