- अजमेरा आक्सीजन प्लांट के स्टोरेज टैंक में रिसाव
- गैस रिसाव के कारण क्षेत्र में दृश्यता शून्य हो गई
Gas Leakage In Jaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक औद्योगिक इकाई में गैस रिसाव का मामला सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार घटना अजमेरा गैस प्लांट में मंगलवार को हुई। यहां कार्बन डाइआक्साइड (CO2) गैस के भंडारण के लिए दो बड़े टैंकर लगाए गए थे। उन्होंने बताया है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
स्थिति पर पूरी तरह से काबू : दमकल विभाग
सहायक अग्निशमन अधिकारी विश्वकर्मा भंवर सिंह हाड़ा (Vishwakarma Bhanwar Singh Hada) के अनुसार गैस के दबाव के कारण टैंकर का वाल्व टूट गया जिसके कारण गैस लीक हुई। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। गैस रिसाव के कारण क्षेत्र में दृश्यता शून्य हो गई थी।
प्लांट के एक टैंकर में भर गई थी गैस
एसएचओ राजेंद्र शर्मा (SHO Rajendra Sharma) ने बताया कि प्लांट के एक टैंकर में गैस भर गई थी। पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची और रिसाव को रोकने के लिए प्लांट का मुख्य वाल्व बंद करवाया। सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा ने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है और किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने बताया, रखरखाव के दौरान CO2 टैंक का वॉशर फट गया।
ये भी पढ़ें : Year 2025: पुरे भारत में नए साल का जश्न, अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे रहे लोग