Rajasthan News: टोंक में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारियों ने 100 वाहन फूंके

0
102
Rajasthan News: टोंक जिले में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारियों ने फूंके 100 वाहन
Rajasthan News: टोंक जिले में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारियों ने फूंके 100 वाहन
  • 50 लोग घायल, 60 उपद्रवी गिरफ्तार

Violence In Tonk Dist., (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले में बुधवार को उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Chaudhary) को थप्पड़ जड़ दिया, और बाद में वहां बड़ा बवाल मच गया। शाम तक नरेशा मीणा (Naresh Meena) के समर्थकों ने कई जगह आगनजी कर दी। उन्होंने बाइक, कार व अन्य वाहनों सहित लगभग 10 गाड़ियों में आग लगा दी। आज सुबह इलाके में शांति है, माहौल अब भी तनावपूर्ण है। विभिन्न घटनाओं में 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं। प्रदर्शन में शामिल करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : Delhi AQI News: सीजन में पहली बार गंभीर श्रेणी में एक्यूआई, सर्दी भी जल्द बनेगी आफत

दरअसल, बीते कल झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हुई और वहीं 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर भी बुधवार को उपचुनाव हुआ। इनमें से एक टोंक की देवली-उनियारा सीट भी थी जहां वोटिंग हुई। साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी कल वोट डाले गए जहां से कांग्रेस कीद तरफ से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं।

नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग

नरेश मीणा कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर देवली-उनियारा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (आरएएस) अधिकारियों ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की है। दूसरी तरफ नरेशा मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया और समर्थकों से लाठी-डंडे लेकर एकत्रित होने को कहा।

ग्रामीणों को वोट के लिए समझा रहे थे एसडीएम

उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच चुनाव ड्यूटी पर तैनात अमित चौधरी ग्रामीणों को वोट डालने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे। तभी नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। बता दें कि ग्रामीणों अपनी किसी मांग को लेकर मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं टोंक की जिलाधिकारी सौम्या झा के अनुसार समरावता विलेज के ग्रामीणों ने उपचुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। वे गांव को उनियारा तहसील के तहत लाने की मांग कर रहे हैं।

अमित चौधरी मूलरूप से अलवर निवासी

14 मई 1992 को जन्में अमित चौधरी 2019 बैच के आरएएस अफसर हैं और मौजूदा समय में वह टोंक जिले के मालपुरा में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं। मूलरूप से वह अलवर निवासी हैं। मालपुरा टोंक में एसडीएम नियुक्त होने से पहले अमित कुमार चौधरी राज्य में कई जगह बतौर एसडीएम काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: कुलगाम जिले के यारीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़