Rajasthan News: बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

0
85
Rajasthan News बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा का निधन
Rajasthan News : बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

BJP MLA Amritlal Meena Passes Away, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान से बीजेपी के तीन बार के आदिवासी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा सीट से विधायक अमृतलाल मीणा 65 वर्ष के थे। जानकारी के अनुसार मीणा का हृदयाघात यानी हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ है। बुधवार रात को उन्हें हार्ट अटैक आया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमृतलाल के निधन पर दुख जताया है।

20 साल लंबा रहा राजनीतिक सफर

अमृतलाल मीणा का जन्म 1959 में सलूंबर के लालपुरिया गांव में हुआ था। उनका राजनीतिक सफर लगभग 20 साल लंबा रहा। मीणा ने साल 2004 में पंचायत समिति सदस्य के तौर पर उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की थी। 2007 से 2010 तक वह जिला परिषद उदयपुर के सदस्य भी रहे। 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में विपक्ष के नेता बने।

2013 : पहली बार विधानसभा में जगह बनाई

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मीणा को सलूंबर से टिकट दिया। उन्होंने कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराकर पहली बार विधानसभा में जगह बनाई। 2018 और 2023 में भी उन्होंने जीत हासिल की। दोनों बार कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराया था। सलूंबर में अमृतलाल ने पिछले तीन विधानसभा चुनाव में जीत के साथ कांग्रेस को शिकस्त देने की हैट्रिक बनाई थी।

लोगों को हमेशा शिक्षा का रास्ता अपनाने के लिए जागृत किया

अमृतलाल ने समाज के लोगों को विकास के लिए हमेशा शिक्षा का रास्ता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वह समाज के निचले तबके और मुख्य धारा से वंचितों के बीच पढ़ाई-लिखाई को खास महत्व देते थे। उनका मानना था कि परिवार, समाज व देश को आगे बढ़ना है तो बच्चों को स्कूल भेजना होगा। अमृतलाल खुद 40 की उम्र पार करने के बाद भी स्नातकोतर डिग्री के लिए पढ़ रहे थें। 1992 में उन्होंने समाज शास्त्र और 2000 में राजनैतिक शास्त्र में स्नातकोतर यानी एमए की डिग्री हासिल की।