Rajasthan News: जयपुर में पेट्रोल पंप के बाहर एलपीजी से भरे टैंकर में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, कई झुलसे, 40 वाहन जले

0
142
Rajasthan News: जयपुर में पेट्रोल पंप के बाहर एलपीजी से भरे टैंकर में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, कई झुलसे, 40 वाहन भी जले
Rajasthan News: जयपुर में पेट्रोल पंप के बाहर एलपीजी से भरे टैंकर में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, कई झुलसे, 40 वाहन भी जले

Massive Fire In Jaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर हाईवे पर आज सुबह पेट्रोल पंप के बाहर एलपीजी से भरा टैंकर फटने के कारण लगी भीषण आग में 5 लोग जिंदा जल गए और करीब 23-24 झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय वहां से गुजर रहे अथवा वहां मौजूद लगभग 40 वाहन भी जल गए हैं। पुलिस के अनुसार एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मारी जिसके कारण यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत कई मंत्रियों ने हादसे की वजह की जानकारी ली है।

200 मीटर तक फैली गैस में लगी आग

सूत्रों के अनुसार एलजीपी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। इस बीच करीब सुबह पौने 6 बजे जब यह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से अजमेर की तरफ यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर से आ रहा ट्रक इससे टकरा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार झुलसे लोगों में कुछ की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकतर झुलसे लोगों को ICU में रखा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक की टक्कर के कारण टैंकर फट गया और गैस लीक होकर करीब 200 मीटर तक फैल गई। इसके बाद चंद मिनटों में गैस ने आग पकड़ ली और उतना लगभग समूचा एरिया आग की चपेट में आ गया।

वाहनों में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके

आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ वाहनों में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलपीजी टैंकर के पीछे एक स्लीपर बस चल रही थी वह भी जल गई और साथ ही हाईवे के किनारे पर मौजूद पाइप फैक्ट्री में भी तबाह हो गई है। बचाव के काम के लिए हाईवे को बंद करना पड़ा।

टैंकर में थी 18 टन गैस, टक्कर के बाद सारी बाहर निकली

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भारत पेट्रोलियम के अफसरों ने बताया कि एक ट्रक एलपीजी गैस से भरे टैंकर की नोजल से टकरा गया और टक्कर के कारण टैंकर के 5 नोजल टूट गए और उसमें 18 टन गैस थी जो बाहर निकल गई। टैंकर में धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। हादसे की सूचना के बाद 30 से ज्यादा एंबुलेंस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया गया। सभी घायल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Phanganon Cognac: राहुल गांधी ने मेरे से अभद्र व्यवहार किया, मैं अनकंफर्टेबल हो गई