Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

0
189
Chief Minister Bhajan Lal Sharma
Chief Minister Bhajan Lal Sharma

Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan New CM, जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान भी कर दिया। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी नए चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपने का निर्णय लिया गया है। जयपुर में विधायक दल की बैठक में संघ की करीबी भजनलाल शर्मा के बतौर सीएम नाम पर मुहर लगी। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को नए उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया गया है।

  • दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा डिप्टी सीएम

सामान्य वर्ग से आते हैं भजनलाल शर्मा

भजनलाल सामान्य वर्ग से आते हैं और वह भरतपुर के रहने वाले हैं। संघ के वह काफी करीबी माने जाते हैं। साथ ही पार्टी में भी भजनलाल की अच्छी पकड़ हैं और वह पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से जीत दर्ज की हैं। बीजेपी ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजनलाल ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 मतों से हराया है। सांगानेर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है।

संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं भजनलाल

भजनलाल संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। वह प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर काफी दिन से चर्चा चल रही थी। मंगलवार शाम चार बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हुई। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दो सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े व सरोज पांडे मौजूद रहे। राजनाथ, प्रह्लाद जोशी और विनोद तावड़े व सरोज पांडे के साथ विशेष विमान से जयपुर पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया।

115 सीट पर जीत बीजेपी ने हासिल किया है बहुमत

राजनाथ सहित सभी नेता हवाई अड्डे से सीधे नजदीक के एक होटल में गए। उसके बाद राजनाथ, वसुंधरा और सीपी जोशी एक वाहन से बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। बता दें कि राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम गत 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे। 115 सीट पर जीत हासिल कर बीजेपी बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है। करणपुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

राजघराने से हैं दीया कुमारी, बैरवा दलित चेहरा

राजस्थान के नए उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा (54) दूदू विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं। उन्हें पार्टी की राजस्थान इकाई के दलित चेहरे के रूप में देखा जाता है। इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं नई उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से बीजेपी की विजयी उम्मीदवार हैं। वह दिवंगत महाराजा सवाई भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी व मान सिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी की पोती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दीया को लगभग 70 प्रतिशत वोटों से राजस्थान की राजसमंद निर्वाचन सीट पर जीत मिली थी। मौजूदा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें विद्याधर नगर सीट से मैदान में उतारा गया था।

छत्तीसगढ़, एमपी में शपथ ग्रहण कल, पीएम भी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बुधवार को शपथ लेंगे। बता दें कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ और मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों राज्यों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी सुबह साढ़े ग्यारह बजे मध्य प्रदेश पहुंचेंगे, जहां मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को 4 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, जहां विष्णु देव साय सीएम पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook