Monsoon Rain In Eastern Rajasthan, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान में हो रही भारी मानसूनी बारिश के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। आज सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है, जिस कारण रास्ते बंद हो गए हैं। पूर्वी राजस्थान में बारां इलाके के शाहबाद में सर्वाधिक 8 इंच बारिश (195 एमएम) बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में नागौर के परबतसर में 71 एमएम बारिश हुई।
टोंक जिले में भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। जिले के देवली में 155 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जिले के मालपुरा में 144, पीपलू में 142, टोंक तहसील में 137, अलीगढ़ में 130, टोडारायसिंह में 126 और नगरफोर्ट में 115 एमएम बारिश हुई।
टोंक में पीपलू के हमीरपुर रोड के पास बरसाती पानी के तेज बहाव में एक ट्रक बह गया। चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। टोंक में ही शुक्रवार देर रात बनास नदी से 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया। ये लोग पिकनिक मनाने वहां गए थे। सिविल डिफेंस और पुलिस ने उनको रस्सी से रेस्क्यू किया। इन सभी लोगों की बाइक नदी में ही बह गई।
कोटा जिले में खातोली पार्वती नदी के पुल पर दो फीट पानी होने के कारण राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच संपर्क कट गया है। कोटा के इटावा में हुई बारिश से कई दशकों का रिकॉर्ड टूट गया। यहां बीते दो दिन में साढ़े सात इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। अलवर में एक जगह सड़क धंस गईं।
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…