Rajasthan Karni Sena News: जयपुर में करणी सेना के दो गुटों के बीच मारपीट, चली गोली

0
168
Rajasthan Karni Sena News जयपुर में करणी सेना के दो गुटों के बीच मारपीट, चली गोली
Rajasthan Karni Sena News : जयपुर में करणी सेना के दो गुटों के बीच मारपीट, चली गोली

Scuffle Between Two Groups Of Karni Sena, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान में दक्षिणपंथी समूह करणी सेना के दो गुटों में मारपीट और का मामला सामने आई है। वारदात देर शाम जयपुर के चित्रकूट की है। दो गुटों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी भी हुई। करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना पर कथित तौर पर राष्ट्रीय करणी सेना के शिव सिंह शेखावत के गनमैन ने हमला किया। दूसरी तरफ शिव सिंह शेखावत का दावा है कि महिपाल सिंह मकराना के लोगों ने उन पर गोली चलाई।

विवाद का कारण नहीं चला पता

दोनों गुट शिवसिंह शेखावत के दफ्तर में बैठक कर रहे थे। बैठक में जल्द उनके बीच गाली-गलौज शुरू हो गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन दोनों समूहों के बीच तीखी नोकझोंक की वजह क्या थी।

घटना की जांच की जा रही : पुलिस

पुलिस ने एक बयान में कहा है कि, गोलीबारी में किसी को चोट नहीं आई है। मारपीट में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस जगह गोलीबारी हुई वहां से मिले वीडियो में घायल महिपाल सिंह मकराना सोफे पर लेटे दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में उनका खून से लथपथ चेहरा दिख रहा है।

मुझे महिपाल सिंह मकराना ने दी थी धमकी : शिव सिंह

शिव सिंह शेखावत ने कहा, हम अपने दफ़्तर में बैठे थे और इस बीच 4 लोग आए और कहा कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं। कुछ दिन पहले महिपाल सिंह मकराना ने धमकी दी थी कि वह मुझे नुकसान पहुंचाएगा। मुझे पाकिस्तान से भी धमकी भरा फोन आया था। जो लोग आए थे, उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और अचानक गोली चला दी। मेरे गनमैन ने भी गोली चलाई। उन्होंने कहा, आप मेरे हाथ पर खून के निशान देख सकते हैं।