Panic On Information Of Bomb In Hospitals, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के दो अस्पतालों में बम होने की सूचना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में स्थित जवाहर नगर स्थित मोनी लेक अस्पताल में मेल के जरिये बम रखा होने की सूचना मिली है जिससे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। शहर के एक अन्य अस्पताल में भी बम की सुचना है।

व्यापक स्तर पर सर्च आपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि बम की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल परिसर को घेर लिया। पूरे इलाके को सील करके सुरक्षाकर्मियों ने व्यापक स्तर पर सर्च आपरेशन शुरू किया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और मेल आईडी को ट्रेस करने का प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

सुबह 9 बजे से सर्च आपरेशन जारी

पुलिस ने बताया कि आज सुबह 9 बजे से सर्च आपरेशन जारी है और अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि सर्च आॅपरेशन पूरा होने में और 3 घंटे का समय लग सकता है। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आम जनता से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।