Rajasthan Incident: गलती से ट्रिगर दबने से चली गोली, जबड़े व सिर को पार कर गई

0
234
Rajasthan Incident
गलती से ट्रिगर दबने से चली गोली, जबड़े व सिर को पार कर गई, मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Incident, जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में गलती से ट्रिगर दबने के कारण चली गोली से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान की मौत हो गई। गोली जबड़े में घुसकर सिर से निकली और कार की छत को फाड़कर पार हो गई। हादसा मंगलवार सुबह करीब छह बजे जिले में फतेहपुर की बुद्धगिरी मंडी के पास हुआ।

विधानसभा चुनाव में लगी थी देवीलाल की ड्यूटी

मृतक की पहचान देवीलाल के रूप में हुई है। उनकी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी और सुबह करीब 6 बजे तीन साथियों के साथ कार से वह बुद्धगिरी मंडी के पास चाय पीने के लिए गया था। वहां से सभी कार से बुद्धगिरी मंडी परिसर स्थित धर्मशाला जा रहे थे। इस दौरान कार में बैठे देवीलाल से अपनी ही राइफल का ट्रिगर दब गया।

घायल हालत में देवीलाल को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि जवान देवीलाल सात साल पहले सेना में भर्ती हुआ थे। डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। चार भाई-बहनों में देवीलाल सबसे छोटे थे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook