Rajasthan Hit & Run Case: जयपुर में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को कुचला, दो गंभीर

0
170
Rajasthan Hit & Run Case जयपुर में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को कुचला, दो गंभीर
Rajasthan Hit & Run Case : जयपुर में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को कुचला, दो गंभीर

Accident In Jaipur, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब तेज रफ्तार वाहन से हादसे का मामला सामने आया है। यहां झोटवाड़ा इलाके में तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को कुचल दिया जिनमें दो गंभीर की हालत गंभीर बताई गई है। राधा नर्सिंग होम के पास जोशी मार्ग पर गत सप्ताह शनिवार देर रात को यह हादसा हुआ।

आपसी रंजिश के चलते टक्कर मारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह टक्कर आपसी रंजिश के चलते हुई थी। घायलों की पहचान नवाज पठान, इरफान, और जकर के रूप में हुई है। नवाज पठान, हिंगोनिया गांव के निवासी हैं और वे पूर्व सरपंच हनीफ खान पठान के पोते हैं। तीनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ढाबे पर कुछ युवकों से हो गया था विवाद

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार लोगों का किसी ढाबे पर कुछ युवकों से विवाद हो गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद वे तेजी से गाड़ी लेकर भाग निकले। इस दौरान स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार के चलते नंबर प्लेट भी सड़क पर गिर गई। हादसे का शिकार हुए तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी।

हादसे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

हादसे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तीन युवक बाइक पर जा रहे थे और अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।