नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हरियाणा की उचित मूल्य की दुकानों की कार्यप्रणाली तथा वितरण व्यवस्था को राजस्थान में उसी तरह से लागू करने के लिए राजस्थान सरकार का एक दल नारनौल दौरे पर पहुंचा है। यह दल विभाग की पूरी कार्यप्रणाली को समझेगा।

राजस्थान में भी इस व्यवस्था को लागू किया

यह जानकारी देते हुए एएफएसओ अरुण सैनी ने बताया कि राजस्थान सरकार के इस विशेष दल ने आज नारनौल के विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा अपनाई गई तकनीक के बारे में बारीकी से जानकारी ली। राजस्थान के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा की वितरण व्यवस्था सबसे बेहतर है। इसी के मद्देनजर रखते हुए राजस्थान में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य की उचित मूल्य दुकानों की कार्य प्रणाली, वितरण व्यवस्था उठाव व किए जा रहे नई तकनीक आदि का विस्तृत अध्ययन करने के लिए अधिकारियों का एक दल गठित किया जाता है।

इस दल में महेन्द्र सिंह नूनिया सेवानिवृत्त जिला रसद अधिकारी (सलाकार), मुरली मनोहर मीणा, प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति जयपुर, प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति चित्तौडगढ़ सुनील पारीक मौजूद थे।

ये भी पढ़े: खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को स्कूल में किया प्रोत्साहित

Connect With Us: Twitter Facebook