जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा में पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले पुजारी के परिवार वाले धरने पर बैठे थे। अंत में राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार ने पुजारी के परिवार को मना लिया और अब वह धरना खत्म करनेको तैयार हो गए हैं। राजस्थान सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़ लाख रुपये का मकान और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी। इसके अवाला जयपुर से एक एसआईटी का गठन किया जाएगा जो इस मामले की जांच करेगी। गौरतलब है कि पुजारी बाबूलाल को कथित रूप से जिंदा जलाने की बात सामने आई है। पुजारी बुरी तरह झुलस गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई। लेकिन परिवार ने शनिवार को अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से प्रशासन लगातार परिवार को मनाने में जुटा था ताकि वह अपना धरना खत्म कर दे। इस संदर्भ में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्यपाल ने बात की थी। इस दौरान राज्यपाल ने चिंता जताई। सीएम ने आश्वासन दिया कि मामलों की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इस मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।