Rajasthan government crisis: Congress issued whip before Legislature Party meeting: राजस्थान सरकार संकट: विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

0
215

राजस्थान अशोक गहलोत की सरकार के लिए खतरे की घंटी बज गई है। इस संकट के संदर्भ में गहलोत के आवास पर रविवार रात को बैठक की गई। बैठक में मंत्रियों सहित लगभग 75 विधायक मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे की गहलोत के साथ देर रात तक बैठक चलती रही। इस बैठक के बाद पार्टी ने व्हिप जारी करने का फैसला किया। इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि 109 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जुड़े समर्थन पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए हैं। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को ही मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार सोनिया, राहुल के नेतृत्व में 109 विधायकों ने एक पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए हैं। कुछ और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री की टेलीफोन पर बात हुई है और वे भी सुबह तक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर देंगे।”