Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Fire News, जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जल गए। घटना विश्वकर्मा थानांतर्गत जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह की है। पुलिस के मुताबिक चूल्हा और सिलेंडर कमरे के दरवाजे पर ही रखा था, जिस वजह से आग लगने के बाद अंदर से कोई बाहर नहीं निकल सका। हादसे का शिकार हुआ परिवार बिहार का रहने वाला था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
सीएम भजनलाल ने जताया शोक
भजनलाल शर्मा ने कहा, जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह संकट सहने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
हताहत बिहार के रहने वाले
आग की घटना जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के निवासी हैं। हादसे की सूचना के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फॉरेंसिक टीम ने भी छानबीन शुरू कर दी है।
आग लगने की इसी तरह की एक घटना पिछले साल राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में भी हुई थी। तब एक परिवार कमरे में हीटर जलाकर सो रहा था, जिससे रजाई में आग लग गई और पिता-पुत्री जिंदा जल गए थे। दंपती अपनी 2 महीने की बेटी निशिका के साथ कमरे में हीटर जलाकर सो रहा था। हीटर बेड के पास ही रखा था। रात करीब डेढ़ बजे रजाई में आग लगी थी
यह भी पढ़ें: