Rajasthan Elections Voting Update 2023: रिकॉर्ड 74.96 फीसदी मतदान, पिछली बार से इस बार ज्यादा वोट पड़े

0
200
Rajasthan Elections Voting Update 2023
राजस्थान विधानसभा की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शाम पांच बजे तक 68.24 फीसदी मतदान

Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Elections Voting Update 2023, जयपुर: राजस्थान विधानसभा की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा के बीच मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। 1863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग हुई और 74.96 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कई जगह झड़प, बवाल, पथराव और फायरिंग की घटनाएं हुईं। बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं भी सामने आर्इं। पाली में हार्ट अटैक से एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गई है। मतदान केंद्रों पर सुबह से वरिष्ठ नेताओं सहित आम मतदाताओं की खासी भीड़ देखी जा रही थी।

  • कई जगह झड़प, बवाल, पथराव और फायरिंग

हाईएस्ट पोलिंग 2013 में 75.69 प्रतिशत रही थी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सुबह पौने 9 बजे तक अपना वोट डाल दिया था। मतदान के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया के साथ बातचीत में राज्य की गहलोत सरकार निशाना भी साधा। अधिकतर केंद्रों पर वोटरों का उत्साह देखकर लग रहा था कि इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा वोटिंग होगी। आधिकारिक तौर पर मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी देर शाम तक कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। हाईएस्ट पोलिंग 2013 में 75.69 प्रतिशत रही थी। इसके बाद 2018 में यह 74.06 प्रतिशत रही थी।

राजस्थान में बीजेपी आ रही कांग्रेस जा रही : शेखावत

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मतदान करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया कि इस बार बीजेपी आ रही है और कांग्रेस जा रही है। जनता कांग्रेस सरकार से दु:खी होकर इस बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने जा रही है। उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश पर कर्ज का भार बढ़ाकर आप गारंटी दे सकते हैं, लेकिन जो गारंटी आपने पहले दी, वह पूरी नहीं की। सबसे पहले यह गारंटी होनी चाहिए कि जनता सुरक्षित रहे। महिलाएं सुरक्षित रहें। सरकार की योजनाएं धरातल पर सही ढंग से उतरें। भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना चाहिए। गहलोत सरकार पांच साल में इनमें से एक भी गारंटी नहीं दे पाई। अब झूठी गारंटी देकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटिंग से पहले चुनावी रैलियों के दौरान राजस्थान के सभी वोटरों से वोट डालने की अपील की थी।

फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हमें लोगों का आशीर्वाद मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क। नहीं पड़ता। राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है। कांग्रेस सरकार बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी।

फतेहपुर शेखावटी व धौलपुर में दो झड़पें, फायरिंग

वोटिंग के बीच फतेहपुर शेखावटी में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और दूसरी तरफ वोट मांग रहे बेंगू के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को जनता ने दौड़ा दिया। उन्हें बाइक से कूदकर खुद को बचाया। धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई और अब्दुलपुर गांव में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। रजई में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। हालांकि दोनों वारदातों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सरदारशहर के पोलिंग बूथ अंजुमन विद्यालय पर 5-7 लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी।

बैंड बाजा बारात संग वोट करने पहुंचा दूल्हा

भीलवाड़ा शहर के दादाबाड़ी मतदान केंद्र पर शादी के बाद रस्मों को छोड़कर एक दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बाकायदा ढोल नगाड़े और बैंड बाजा बारात के साथ वोटिंग करने पहुंचा। उसके साथ बाराती भी मतदान केंद्र पर पहुंचे। दूल्हे ने वोट की अहमियत बताई। डूंगरपुर में भी एक दूल्हा बरबोदनिया बूथ पर मतदान करने पहुंचा। हर्षद फलोत नाम के दूल्हे ने फेरों के कार्यक्रम से पहले अपने दोस्तों के साथ बूथ पर आकर मतदान किया। इस दौरान हर्षद ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook