Rajasthan crisis- Congress suspends two MLAs supporting Sachin Pilot, action after alleged audio goes viral: राजस्थान संकट- कांग्रसे ने सचिन पायलट के समर्थन वाले दो विधायको को किया निलंबित, कथित आॅडियो वायरल होनेके बाद कार्रवाई

0
251

राजस्थान की राजनीति में हलचल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजस्थान कांग्रेस दो गुटो मेंबटी हुई है। सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कांग्रेस की ओर सेएक एक कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस की ओर से आज सचिन पायलट खेमे के दो विधायकों की सदस्ता निलंबित कर दी गई। बता दें कि आज सचिन पायलट खेमे के दो विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस नेपार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हों कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज बताया कि कल शाम और आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि चीन और कोरोना वायरस से लड़ने की बजाए मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है। सुरजेवाला ने कहा है कि सचिन पायलट आगे आकर विधायकों की सूची भाजपा को देने वाले तथाकथित इल्जाम के बारे में अपनी स्थिति सार्वजनिक तौर से स्पष्ट करें। कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को गिरानेकी साजिश रची गई। इसके लिए चाल चली गई। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक फोन पर हुई बातचीत के ट्रांसक्रिप्ट को दिखाते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने के लिए योजना बनाई गई थी।

 

आॅडियो टेप हुआ वायरल ं
राजस्थान सरकार को गिराने के लिए पायलट खेमेके एक विधायक की बातचीत कथित रूप से एक केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता से होते हुए सुनाई दे रही है। वायरल आॅडियो में पायलट गुट के विधायक द्वारा पैसे के बारे में पूछने पर कथित रूप से भाजपा नेता आश्वासन दे रहा है कि पूरी व्यवस्था हो जाएगी और वरिष्ठता का भी ख्याल रखा जायेगा। केंद्रीय मंत्री की तरफ से कथित तौर पर यह कहा जा रहा था कि विधायकों की संख्या 30 हो जाती है तो वह सरकार के घुटने टिका देंगे। हालांकि इस आडियो की सत्यता की कोई पुष्टि नहींहुई है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष ने एक ट्वीट कर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गजेंद्र सिंह कल आप भाजपा की देशमहानता के मनसूबों की बात कर रहे थे, आज पूरे भारत ने सामने आए इस आॅडियो क्लिप से आपके मनसूबे देख लिए। अब यह साफ है कि भाजपा राजस्थान में लोकतांत्रिक रूप से चुनी सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल है, अगर नैतिकता रखते हैं तो इस्तीफा दीजिए।’