Rajasthan Crime: राजस्थान में ससुराल वालों ने गर्भवती महिला को पीटा फिर निवस्त्र घुमाया

0
290
Rajasthan Crime
राजस्थान में ससुराल वालों ने गर्भवती महिला को पीटा फिर निवस्त्र घुमाया

Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Crime, जयपुर: राजस्थान में भी एक महिला के साथ मणिपुर जैसी दरिंदगी का मामला सामने आया है। वारदात राज्य के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव की है, जहां एक महिला के साथ उसके पति व परिवार के लोगों ने पहले मारपीट की और उसके बाद उसे गांव में निर्वस्त्र घुमाया। महिला गर्भवती है।

  • सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि मणिपुर में भी पिछले महीने दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का केस सामने आया था। घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद देशभर में इसका विरोध हुआ है। राजस्थान की वारदात का भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

महिला रोती-बिलखती रही, आरोपी मारपीट करते रहे

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला रोती-बिलखती रही लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके बाद मारपीट जारी रखी। वीडियों में यह भी दिख रहा है आसपास खड़े लोग केवल तमाशा देखते रहे और इनमें से कुछ वीडियो बनाते रहे। मामले की सूचना के बाद प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहीं, बांसवारा रेंज आईजी ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

महिला का गांव के युवक के साथ था प्रेम-प्रसंग

सूत्रों के अनुसार मामला जिले के धरियावद कस्बे के पहाड़ा गांव का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह चार दिन पुराना है। शुक्रवार को वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पीड़िता एक साल पहले शादी हुई थी और उसका पास ही के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। चार दिन पहले पीड़िता अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। जब परिवार को पता चला तो उन्होंने पीछा कर महिला को पकड़ लिया। फिर उसे गांव लाकर पति और परिवार के अन्य लोगों ने पिटाई की और गांव में निर्वस्त्र घुमाया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.