Rajasthan Crime: अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगह मिले भारी सीमेंट के ब्लॉक

0
64
Rajasthan Crime अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगह मिले भारी सीमेंट के ब्लॉक
Rajasthan Crime : अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगह मिले भारी सीमेंट के ब्लॉक

Rajasthan Ajmer News, (आज समाज) जयपुर: अपराधी लगातार ट्रेनों को पलटाने की साजिश में लगे हैं। उत्तर प्रदेश के रजस्थान के अजमेर जिले में ऐसा मामला सामने आया है। यहां जिले में अलग-अलग जगह रेलवे ट्रैक पर लगभग एक क्विंटल के सीमेंट ब्लॉक मिले हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच करीब 1 किमी तक रेलवे ट्रैक पर 2 जगह सीमेंट के करीब एक क्विंटल ब्लॉक रखे मिले हैं।

मामले में एफआईआर दर्ज

डिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉपोर्रेशन (डीएफसीसी) के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके के मुताबिक 8 सितंबर की रात को 10:36 बजे सूचना मिली थी कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पाया गया कि ब्लॉक टूट कर गिरा है। एक किमी आगे एक और ब्लॉक टूट कर साइड में रखा पाया गया। ये दोनों ब्लॉक अलग-अलग जगह पर रखे थे।

डीएफसीसी और आरपीएफ की पेट्रोलिंग

डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। गौरतलब है कि राजस्थान में एक महीने में तीसरी बार ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई है। इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप मिला था। रेल का इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया था। वहीं 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत, ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी।

रविवार रात कानपुर में ट्रैक पररखा था गैस सिलेंडर

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह रविवार की रात को कानपुर में अनवरगंज-कासगंज के बीच  कालिंदी एक्सप्रेस गैस सिलेंडर से टकरा गई थी। इस दौरान जब मौके पर जांच शुरू की गई तो पेट्रोल से भरे हुए बोतल व एक बैग मिला था। यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।