Drug Smugglers Fired On CBN Team In Chittorgarh, (आज समाज), जयपुर: ड्रग्स तस्करों ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के एक अधिकारी को गोली मार दी। साथ गाड़ी से टक्कर मारकर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के दो कर्मचारियों को भी घायल कर दिया। वारदात शुक्रवार सुबह उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग स्थित नारायणपुरा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान हुई।
एक आरोपी गिरफ्तार
सीबीएन की नीमच टीम ने नारायणपुरा टोल प्लाजा पर नाका लगाया था। हालांकि टीम ने ड्रग्स तस्करों से डोडाचूरा से भरी इनोवा कार जब्त कर ली है, लेकिन एक आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकला, जिसमें एक अफसर घायल जिसमें हो गया। वहीं वाहन की टक्कर से सीबीएन के दो कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
345 किलोग्राम से ज्यादा डोडा चूरा
पुलिस ने बताया कि मौके से 345 किलोग्राम से ज्यादा डोडा चूरा (अफीम की भूसी) बरामद किया गया है और इसकी कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने बताया कि माले की जांच जारी है। चित्तौड़गढ़ से मादक पदार्थ ले जा रहे संदिग्ध की मध्य प्रदेश के नीमच की सीबीएन टीम को खुफिया जानकारी मिली थी। बताया गया था कि गुजरात के रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली टोयोटा इनोवा में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है।
बाड़मेर ले जाई जा रही थी खेप
नीमच की सीबीएन ने सूचना के आधार पर नाका लगाया था। बताया गया है कि मादक पदार्थ की खेप चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र से राजस्थान के बाड़मेर में ले जा रहे थे। तस्करों की गाड़ी नारायणपुरा टोल प्लाजा के पास देखी गई। रुकने का इशारा करने पर तस्करों ने अपनी कार को सीबीएन के वाहन से टकरा दिया, जिससे उनका रास्ता अवरुद्ध हो गया।
17 बोरों में भरा था डोडा चूरा
टीम हालांकि वाहन को रोकने में सफल रही और इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे तस्कर ने अधिकारियों पर गोली चलाई और भाग निकला। इसके बाद तस्करों की इनोवा कार को सीबीएन कार्यालय ले जाया गया, जहां गहन तलाशी में 17 बोरों में भरा 345.940 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें : S Jaishankar: डोनाल्ड ट्रंप के एनएसए वाल्ट्ज के साथ काम करने को उत्सुक हूं