Rajasthan CM Ashok Gehlot speaks to PM Modi regarding Governor’s behavior: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल के व्यवहार को लेकर पीएम मोदी से की बात

0
426

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत किसी भी सूरत में अपनी सरकार को बचाना चाहतेहैं। वह किसी भी कदम को कमजोर नहीं रखना चाहते हैंइसके लिए वह भरसक प्रयास कर रहे हैं। वह लगातार विधासभा का सत्र बुलाने और अपनी सरकार का बहुमत सिद्ध करने के लिए राज्यपाल से मांग कर रहे हैं। अब उन्होने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और राज्यपाल के ‘व्यवहार’ के बारे में अवगत कराया है। वह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी इस संबंध में बात करेंगे। उन्हें भी वह राजस्थान की स्थिति के बारेमें अवगत कराएंगे। गहलोत ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री से कल (रविवार) बात की और राज्यपाल के ‘व्यवहार’ के बारे में बताया। मैंने सात दिन पहले के पत्र पर भी पीएम मोदी से बात की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें छह पन्नों का ‘प्रेम पत्र’ भेजा था। बता दें कि पिछले हफ्ते ही राजस्थान के राजनीतिक संकट में राज्यपाल के व्यवहार के संबंध में अशोक गहलोत नेपीएम मोदी को पत्र लिखकर सारी जानकारी दी थी। इसके अगले दिन गहलोत ने कहा था कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि कल को वे ये ना कह दें कि मुझे इसकी जानकारी ही नहीं थी।