Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Car Accident, जयपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज सुबह श्रृद्धालुओं की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बौंली थाना इलाके में बनास पुलिया के पास हुए हादसे का शिकार हुए लोग रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
- सीकर का बताया गया है परिवार
परिवार के दो बालक गभीर रूप से घायल
हादसे का शिकार हुआ परिवार सीकर का बताया गया है। पुलिस के अनुसार परिवार के दो बालक भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर शवों की हालत देखकर पुलिस वाले भी कांप गए। बाद में घायलों और मृतकों को तत्काल एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने इस दौरान छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:
- General Elections 2024 PM Rally: झारखंड और बिहार में कांग्रेस, आरजेडी, ‘इंडी’ व जेएमएम बरसे पीएम मोदी
- Jaishankar On Jo Biden: विभिन्न समाज के लोगों की मेहमानवाजी के लिए जाना जाता है भारत
- Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 घायल
Connect With Us : Twitter Facebook