Rajasthan Car Accident: सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत

0
319
Rajasthan Car Accident
अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त कार व पास खड़ी पुलिस की गाड़ी।

Aaj Samaj (आज समाज), Rajasthan Car Accident, जयपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज सुबह श्रृद्धालुओं की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बौंली थाना इलाके में बनास पुलिया के पास हुए हादसे का शिकार हुए लोग रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

  • सीकर का बताया गया है परिवार

परिवार के दो बालक गभीर रूप से घायल

हादसे का शिकार हुआ परिवार सीकर का बताया गया है। पुलिस के अनुसार परिवार के दो बालक भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर शवों की हालत देखकर पुलिस वाले भी कांप गए। बाद में घायलों और मृतकों को तत्काल एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने इस दौरान छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook 

  • TAGS
  • No tags found for this post.