Rajasthan Budget 2025 : भजनलाल शर्मा की सरकार का यह दूसरा संपूर्ण बजट,हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें

0
73
Rajasthan Budget 2025 : भजनलाल शर्मा की सरकार का यह दूसरा संपूर्ण बजट,हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें
Rajasthan Budget 2025 : भजनलाल शर्मा की सरकार का यह दूसरा संपूर्ण बजट,हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में 2025-26 के लिए बजट पेश किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार का यह दूसरा संपूर्ण बजट है, जिससे राज्य के हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें थीं।

बजट में युवाओं को बड़ी सौगात दी गई है। आने वाले साल में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसकी घोषणा की है।

दीया कुमारी ने मुफ्त बिजली, सड़क और सरकारी नौकरियों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं। बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दी गई है। जयपुर में मेट्रो के विकास की भी घोषणा की गई है।

1.10 लाख घरों में पाइप से गैस

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में 1.25 लाख घरों तक गैस पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी।

राजस्थान वाहन स्क्रैप नीति लाई जाएगी

राजस्थान वाहन स्क्रैप नीति लाई जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्थान वाहन स्क्रैप नीति लाई जाएगी। इसमें स्वच्छ एवं हरित इको सिटी के लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं

गोबर गैस प्लांट के लिए विकल्प दिया जाएगा। कृषि विकास योजना के लिए 1350 करोड़ रुपये के काम किए जाएंगे। 75 हजार किसानों को फेंसिंग के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

पीएम किसान योजना के लिए राशि बढ़ाई गई

अगले साल से पीएम किसान को बढ़ाकर 9 हजार रुपए सालाना करने की घोषणा की गई है।

1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप

सरकार ने जल संकट को रोकने के लिए 1000 नए ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की भी घोषणा की है।

रोडवेज में 500 बसें

राजस्थान रोडवेज में पांच सौ नई बसों की व्यवस्था की जाएगी।

5 लाख नए बिजली कनेक्शन

राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में 6400 मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन अधिशेष घोषित किया गया है। पचास हजार कृषि और 5 लाख घरेलू कनेक्शन की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें : Bad news for ration card holders : परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं कराने वालों के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा राशन