- 23 दिसंबर को बोरवेल में गिर गई थी 3 वर्षीय चेतना
Kotputli-Behror District,(आज समाज), जयपुर: राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कीरतपुरा गांव में 700 फीट गहरे बोरवेल में हफ्ते से फंसी बच्ची चेतना (3) तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि इंतजार अब और लंबा हो गया है, क्योंकि 170 फीट गहराई में जो समानांतर सुरंग खोदी जा रही थी उसकी दिशा गलत है। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आज कहा कि बचाव अभियान में जुटी टीमों ने उम्मीद नहीं खोई है और वह लगातार चेतना तक पहुंचने में जुटी हैं। 3 वर्षीय चेतना एक सप्ताह पहले बोरवेल में गिर गई थी।
ये भी पढ़ें : Delhi News: दिल्ली सीएम आतिशी व ‘आप’ के सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे संदीप दीक्षित
विश्वास है बच्ची को हम बचा लेंगे : कल्पना अग्रवाल
कलेक्टर ने कहा, हमें विश्वास है कि हम बच्ची को बचा लेंगे। उन्होेंने कहा, हमने एनडीआरएफ टीम के काम की पुष्टि के लिए विशेषज्ञों की तीन अन्य टीमों को बुलाया है और हम बच्ची को बचाने के लिए बनाई गई सुरंग को चौड़ा कर रहे हैं क्योंकि बोरवेल का अंत झुका हुआ है। कल्पना अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की टीमों सहित अधिकारी बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi News: दिल्ली सीएम आतिशी व ‘आप’ के सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे संदीप दीक्षित
खनन दल को भी बुलाया गया
डीसी अग्रवाल ने बताया कि लड़की तक पहुंचने के लिए सुरंग के निर्माण में सुरंग मार्ग के चट्टानी इलाके के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, सुरंग के ऊपर और नीचे के तापमान में काफी अंतर होने से भी मुश्किलें आ रही हैं। मदद के लिए खनन (बचाव) दल को भी बुलाया गया है। अधिकारियों को जल्द काम पूरा होने की उम्मीद है। 23 दिसंबर को कीरतपुरा गांव में अपने पिता के स्वामित्व वाले कृषि क्षेत्र में खेलते समय लड़की बोरवेल में गिर गई थी।
ये भी पढ़ें : India 2024: इस साल कई क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर नेतृत्व की स्थिति में पहुंचा भारत