Rajasthan Accident Updates: धौलपुर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान

0
28
Rajasthan Accident Updates: धौलपुर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान
Rajasthan Accident Updates: धौलपुर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान

Bus-Tempo Accident in Dholpur, आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) में बस और टेंपो के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष (Prime Minister Relief Fund) से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को पीएम ने 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

हादसा दिल दहला देने वाला : मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) मोदी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि धौलपुर हादसा दिल दहला देने वाला है और इसमें बच्चों व महिलाओं सहित जान गंवाने वाले सभी लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। पीएम ने कहा, संकट की इस घड़ी में ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। घायलों के जल्द ठीक होने की भगवाना से प्रार्थना है।

सीएम ने दिए घायलों के उचित उपचार के निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि भगवान दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को संबल प्रदान करे। उन्होंने कहा, हादसा अत्यंत दुखदायी है। सीएम ने बताया कि जिला प्रशासन को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं। भजनलाल ने कहा, मेरी प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायल शीर्घ ठीक हों। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित अन्य कई नेताओं ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

दो परिवार खत्म

हादसे में दो परिवार पूरी तरह लगभग खत्म हो गए हैं। इन परिवारों के मुखिया नहनू और बंटी उर्फ इरफान हैं। इरफान, उसकी दो बेटियां व एक बेटे की हादसे में मौत हो गई है। इरफान के भाई जहीर का बेटा भी मारा गया है। वहीं नहनू की पत्नी जरीना, दो बेटियां व एक बेटा हादसे में काल का ग्रास बन गए हैं। इस तरह दोनों परिवार पूरी तरह खत्म हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Blast Updates: रोहिणी धमाके में अमोनियम नाइट्रेट और फॉस्फोरस का यूज़