Accident In Churu District, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले में कैंटर की टाटा सफारी गाड़ी से आमने-सामने हुई टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह भीषण दुर्घटना आज तड़के चूरू जिले में सरदारशहर के हनुमानगढ़ हाईवे पर बुकानसर फांटा के पास हुई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। कैंटर हनुमानगढ़ की ओर से आ रहा था। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) में भर्ती कराया गया है।
दो शव करीब दो घंटे तक वाहन में फंसे रहे
पुलिस अफसर अरविंद कुमार भारद्वाज कैंटर और टाटा सफारी की आमने-सामने की टक्कर हुई है। उन्होंने बताया, टाटा सफारी सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में टाटा सफारी सवार एक व्यक्ति और कैंटर चालक शामिल हैं। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों के शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए गए हैं।
दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त
अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर हालत के चलते पुलिस ने सभी हताहतों को अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा सफारी में सवार दो शव करीब दो घंटे तक वाहन में फंसे रहे। दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।
सभी मृतकों व घायलों की पहचान हुई
सभी मृतकों व घायलों की पहचान हो गई है। घायल कैंटर चालक किशोर सिंह राजपूत रतनगढ़ का रहने वाला है। दूसरे घायल की पहचान रामलाल के तौर पर हुई है। मृतकों में कमलेश (26), नंदलाल (23), राकेश (25), पवन (33) और धनराज हैं। धनराज की उम्र की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर क्रेन की मदद से कारों को सड़क के किनारे करवाया। मेवा हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।
ये भी पढ़ें : Earthquake News: तेलंगाना के मुलुगु क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप