Rajasthan Accident News, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के धौलपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के बाड़ी सदर थानांतर्गत धौलपुर-करौली हाईवे मार्ग -11बी पर एक बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी और हादसे में 11 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में आठ बच्चे बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
पुलिस के मुताबिक, हादसा शनिवार रात लगभग 11 बजे सुनीपुर गांव के पास हुआ। सभी हताहत बाड़ी की करीम कॉलोनी में स्थित गुमट इलाके के रहने वाले थे और वे शादी समारोह से लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को बाड़ी अस्पताल में रखवाया गया है। बताया गया है कि टेंपो में लगभग 15 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें : Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण समुद्री तूफान, अलर्ट जारी
पुलिस के अनुसार सरमथुरा के बरौली में शादी थी और सभी लोग इसमेें शामिल होने गए थे। देर रात को सभी टेंपो से बाड़ी लौट रहे थे और इस बीच स्लीपर कोच बस ने सुन्नीपुर गांव के पास उनके टेंपो को टक्कर मार दी। बताया गया है कि बस तेज रफ्तार में थी और यह धौलपुर से जयपुर जा रही थी। हादसे का मंजर देखकर बाकी राहगीर भी सहम गए। उनमें से किसी ने पुलिस को सूचना दी।
बाड़ी अस्पताल के मुताबिक जैसे ही रात करीब 12 बजे हादसे में घायल हुए 14 लोगों को अस्पताल लाया गया, उन्हें तुरंत इलाज मुहैया करवाने का प्रयास किया गया। पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल के अनुसार 14 में से तब तक 10 की मौत हो चुकी थी। 4 घायलों की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें धौलपुर भेजा गया, लेकिन उनमें से 2 ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 2 घायल धौलपुर अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: पुंछ जिले से हथियारोें सहित दो आतंकी गिरफ्तार
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…