Rajasthan Accident: सीकर जिले में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

0
15
Rajasthan Accident: सीकर जिले में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 35 घायल
Rajasthan Accident: सीकर जिले में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 35 घायल

Road Accident In Sikar, (आज समाज),जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में यात्रियों से भरी एक निजी  बस पुलिया से टकरा गई और हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा घायल हो गए। लक्ष्मणगढ़ इलाके में सालासर तिराहे पर बीते कल दोपहर करीब 2 बजे यह हादसा हुआ। घायलों में लगभग एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। उनमें से कुछ को  सीकर रेफर किया गया। जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी उन्हें जयपुर भेजा गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा अन्य कई नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat: देश में अब 70 व इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज

सालासर से लक्ष्मणगढ़ जा रही थी बस

बताया गया है कि बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी। इसी दौरान यह अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से जा टकराई। पुलिस सूत्रों के अनुसार टक्कर के कारण बस का अगला हिस्सा और एक साइड बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सभी को पास के लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

सीएम ने जताया गहरा शोक, मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, बस हादसे में हुई जनहानि बेहद दुखद है। उन्होंने कहा, मृतकों के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, लक्ष्मणगढ़ में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

यह भी पढ़ें : UP Gaziabad News: जिला अदालत में जज से वकीलों की बहस, पुलिस ने किया लाठीचार्ज